इजरायल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 77,000 के भी ऊपर चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यहां एक दिन में संक्रमण के 1,721 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 77,919 हो गई है। शिन्हुआ न्यूज के मुताबिक, देश में मरने वालों की संख्या 565 हो गई है।

वहीं, देश में एक दिन में 1,561 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं जिसके बाद ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 51,395 तक पहुंच गया है, जबकि देश में सक्रिय मामलों की संख्या 25,956 हो गई है।
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अब तक दुनियाभर में 1.86 करोड़ से ज्यादा लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि की जा चुकी है, जबकि 7,03,000 लोगों की मृत्यु इस वायरस के कारण हो चुकी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal