इकलौता देश महिलाओं को मिली ड्राइविंग की इजाजत, कपड़े ट्रायल पर अभी भी है पाबंदी, ये रोचक बाते जानकर आप हो जायेगें पागल

कपड़े खरीदते वक्त उन्हें ट्राई करना आम बात है लेकिन यहां वो भी बैन है। सऊदी अरब में महिलाएं कपड़े खरीदते वक्त उन्हें ट्राई नहीं कर सकती। इस पुरुष प्रधान देश को उसमें भी आपत्ति है। महिलाएं यहां वो जिम और स्विमिंग भी इस्तेमाल नहीं कर सकती जो मर्द कर रहे हों।

सऊदी अरब इकलौता देश था जहां महिलाओं को ड्राइविंग की मनाही थी। ऐसा इसलिए था क्योंकि उन्हें लगता था कि इससे महिलाओं की पुरुषों संग नजदीकी बढ़ेगी और वो दूसरे सेक्स के प्रति आकर्षित हो सकती हैं। सऊदी अरब में महिलाओं के गाड़ी चलाने पर सालों से पाबंदी लगी हुई थी लेकिन हाल में एक ऐतिहासिक फैसले में उन्हें ड्राइविंग की अनुमति दी गई है।

ड्राइविंग करेंगी, लेकिन बिना मर्दों से बात किए

सऊदी अरब में महिलाएं अब ड्राइविंग जरूर करेंगी लेकिन ट्रैफिक पुलिस से बात कैसे करनी है, इसकी आजादी उन्हें अभी भी नहीं है। यहां महिलाएं किसी गैर-पुरुष से बात नहीं कर सकती। अगर कोई भी महिला ऐसा करती मिलती है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाती है। यहां अस्पतालों और बैंकों में भी महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग रास्ते बने हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com