देश भर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच, लगातार आठ दिन से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या डेढ़ सौ पार बनी हुई है। बुधवार को 2725 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें से 188 नए पॉजिटिव मरीज मिले। संक्रमण दर 6.8 फीसद रही। इन्हें मिलाकर अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 9,257 हो चुकी है।

मेडिकल बुलेटिन में तीन मरीजों की मौत की पुष्टि होने के बाद कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 340 हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या 2,751 तक पहुंच चुकी है। सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गडरिया के अनुसार अब तक 1 लाख 65 हजार 285 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांचे जा चुके हैं।
बुधवार को जांचे गए 2,725 सैंपल में से 2,497 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बुधवार को 90 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे। अब तक कुल 6,166 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। बुधवार को 3,359 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal