पुलिस की सख्ती के बाद भी अवैध शराब की तस्करी चरम पर है, लाख कोशिशों के बाद भी आरोपी नए नए तरीके ढूंढकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं इस संबंध में मध्य प्रदेश आबकारी विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल, इन्दौर आबकारी विभाग ने सुपर कॉरिडोर पर से अवैध शराब ले जाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक सफेद इंडिका गाड़ी से अवैध शराब की डिलेवरी देने के लिए जा रहा है। इसी गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग ने एक टुकड़ी को सुपर कॉरिडोर पर तैनात किया। जब इंडिका कार वहां पर आई तो गाड़ी को रोक कर पूछताछ की, पूछताछ के दौरान कार सवार ने भागने का प्रयास किया, किन्तु कार सवार का पीछा कर आबकारी विभाग ने उसे धरदबोचा और जब कार की तलाशी ली तो कार में अवैध तरीके से 10 पेटी से ज्यादा शराब बरामद हुई।
पुलिस ने बताया कि कार में अलग अलग ब्रांड की शराब मौजूद थी, जब्त की गई शराब की कीमत एक लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है। वहीं यह शराब किस जगह से लाइ गई थी और किसको डिलेवरी देने के लिए आरोपी आया था, पुलिस इस बारे में पकड़े गए आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय मे इसमे कई और बड़े खुलासे हो सकते है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal