देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु के साथ ही मध्य प्रदेश में भी कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इंदौर में कोरोना वायरस के 386 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ इंदौर में कोरोना वायरस से अब तक 17 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।

बुलेटिन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के कार्यालय ने कहा कि सोमवार को 386 नए सीओवीआईडी -19 मामलों के उच्चतम एकल-स्पिक के साथ इंदौर में कुल 17,547 मामले दर्ज किए गए हैं। कल चार और घातक घटनाओं के साथ, इंदौर में मरने वालों की संख्या 467 तक पहुंच गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमितों की संख्या 48,46,428 तक पहुंच गई है, जिसमें 9,86,598 एक्टिव केस हैं। कुल मामलों में से अब तक 37,80,108 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं। मामले और 14 सितंबर तक 79,722 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal