इंदौर में कोरोना के रिकॉर्ड 265 नए मामले आए सामने, अब तक 8088 मरीज हुए स्वस्थ

कोरोना ने सोमवार को अब तक का सबसे ब़़डा आंक़़डा छू लिया। शहर में 265 नए पॉजिटिव मिले जो यह इंदौर सहित प्रदेश में एक दिन में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों की सबसे अधिक संख्या है। इसके पहले 16 अप्रैल को 256 मरीज मिले थे जो अब तक का इंदौर का रिकॉर्ड था। उधर, कोरोना से मौत का सिलसिला भी जारी है। सोमवार को 4 मौत की पुष्टि के साथ कोरोना से इंदौर में मरने वालों की संख्या ब़़ढकर 368 हो गई है।

एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा सोमवार रात जारी बुलेटिन के मुताबिक कुल 3354 सैंपलों की जांच हुई थी जिसमें से 265 संक्रमित मरीज मिले हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि संक्रमण दर 7.9 पर आ गई है जो 12 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। अब तक 1लाख 98 हजार 565 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें से 11 हजार 673 मरीज पॉजिटिव आए हैं। अब तक अस्पतालों से 8088 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अस्पतालों में 3217 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

तीन दिनों में सबसे कम रही संक्रमण दर

सोमवार को सबसे अधिक मरीज मिलने के बाद भी संक्रमण दर कम रही है। सोमवार को 7.9 प्रतिशत संक्रमण दर रही, जबकि रविवार को यह 9.5 प्रतिशत थी। इससे पहले शनिवार को यह 12.21 प्रतिशत पहुंच गई थी।

इन तारीखों को मिले सबसे अधिक मरीज

16 अप्रैल 256

9 अगस्त 208

15 अगस्त 214

16 अगस्त 245

20 अगस्त 227

23 अगस्त 247

24 अगस्त 265

दो लाख के करीब पहुंची सैंपलों की संख्या

21 मार्च के बाद से स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेने शुरू किए थे। इसके बाद से रोजाना ही संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए जा रहे हैं। 24 अगस्त तक 5 माह की अवधि में सैंपलों की संख्या 1 लाख 98 हजार 565 पहुंच चुकी है। यह संख्या 25 अगस्त को 2 लाख से अधिक पहुंच जाएगी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com