अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा कि वह देश की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बन रहे वेब सीरीज में काम करने का मौका पाने की कोशिश में लगी हैं.
विद्या यहां मंगलवार को फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड एंड मोशन कंटेन ग्रुप की पहल पर क्रिटिक्स च्वाइस फिल्म अवार्ड के पहले संस्करण के लिए नामित नामों की घोषणा के मौके पर मीडिया से मुखातिब हुईं.
बताया जा रहा है कि इस वेब सीरीज का निर्माण उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर करेंगे. विद्या ने कहा, “मैं इंदिरा गांधी के जीवन पर बन रहे वेब सीरीज में काम का मौका पाने की कोशिश में लगी हूं. अभी तो मैं कोशिश ही कर रही हूं, देखिए आगे क्या होता है.”
उन्होंने कहा, “मैं महसूस कर रही हूं कि किसी वेब सीरीज में जुड़ने पर काफी काम करना पड़ता है. एक फिल्म की तुलना में वेब सीरीज में काम करते हुए बहुत से लोग इससे खुद को जोड़ते हैं. इसलिए इसमें काफी समय भी लगता है.”
बता दें कि बीते साल भी इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित इस बायोपिक और वेबसीरीज को लेकर बातें सामने आई थीं. खबर थी कि पत्रकार-लेखक सागरिका घोष की इंदिरा गांधी पर लिखी गई किताब ‘इंदिरा: इंडियाज मोस्ट पॉवरफुल प्राइम मिनिस्टर’ पर बायोपिक बनने जा रही है. लेकिन पिछले साल अगस्त के बाद से इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई. शायद अब इस किताब पर फिल्म बनाने के राइट्स सिद्धार्थ रॉय कपूर ने हासिल कर लिए हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal