इंडोनेशिया में दो गे मर्दों को सेक्स करने के लिए शरिया कोर्ट ने 85 कोड़े मारने का आदेश दिया है. दोनों को संबंध बनाते हुए पकड़ा गया था और उसकी फिल्म में बना ली गई थी. कोर्ट के आदेश के मुताबिक, दोनों को पब्लिकली 85-85 कोड़े मारे जाएंगे.
इंडोनेशिया के एसेह राज्य की ये घटना है. कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने कोर्ट से कपल को राहत देने की मांग की थी. बावजूद इसके इंटरनेशनल डे अगेन्स्ट होमोफोबिया एंड ट्रांसफोबिया के मौके पर कोर्ट ने होमोसेक्शुअल कपल को सजा दी.
सजा सुनाए जाने के दौरान एक शख्स रोने लगा और सजा में रिआयत की मांग की. मुख्य जज खैरील जमाल ने कहा कि कानूनी तौर से ये साबित हुआ है दोनों ने गे सेक्स किया. कोर्ट ने यह भी कहा कि आरोपियों के अच्छे व्यवहार को देखते हुए उन्हें 100 कोड़े मारने का आदेश न देकर 85 कोड़े मारने का फैसला सुनाया गया है. अगले महीने दोनों शख्स को सजा दी जाएगी.
जज ने कहा कि बतौर मुस्लिम शरिया लॉ को मानना चाहिए. ह्यूमन राइट वॉच ने फैसले की निंदा की है. संगठन ने कहा है कि इंडोनेशिया में अल्पसंख्यक और भिन्न विचार वाले लोगों के साथ भेदभाव हो रहा है. ह्यूमन राइट वॉच ने कहा है कि ये दो इंडोनेशियाई नागरिक निजता के साथ जिंदगी जीने से अधिक कुछ नहीं चाहते थे.