इंडोनेशिया में कोविड-19 के कारण लगभग 950 चिकित्साकर्मियों की गई जान

जकार्ता: इंडोनेशिया में मार्च 2020 से जून 2021 तक कोविड-19 के कारण लगभग 950 चिकित्साकर्मियों की मौत हो चुकी है। इंडोनेशियाई मेडिकल एसोसिएशन के प्रमुख अदीब खुमैदी ने विस्तार से बताया कि 949 चिकित्साकर्मियों की मृत्यु हो गई, जिसमें 401 डॉक्टर, 315 नर्स, 150 दाइयों, 15 फार्मासिस्ट, 43 दंत चिकित्सक और 25 चिकित्सा प्रयोगशाला विशेषज्ञ शामिल हैं। चिकित्साकर्मियों के काम के घंटे और कोरोनोवायरस के संपर्क में आने के उनके जोखिम को दोगुना कर दिया। 

An Indonesian medical worker takes a temperature check before receiving a dose of the the Sinovac vaccine at a hospital, as Indonesia drives mass vaccination for the coronavirus disease (COVID-19), in Jakarta, Indonesia, January 21, 2021. REUTERS/Willy Kurniawan – RC25CL9IQ235

उन्होंने कहा कि कोविड-19 मामलों में वृद्धि को केवल अस्पतालों में बिस्तर की क्षमता बढ़ाने से हल नहीं किया जा सकता है, लेकिन इसे संबोधित करना होगा। मई 2021 में, बीमारी के कारण सात डॉक्टरों की मृत्यु हो गई, लेकिन जून 2021 में यह संख्या बढ़कर 24 हो गई। जनवरी 2021 में चिकित्साकर्मियों के बीच सबसे अधिक 65 कोविड -19 मौतें देखी गईं।

पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से, इंडोनेशिया में कुल 2,072,867 कोविड -19 मामले और 56,371 मौतें हुई हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, देश ने अब तक 36,581,555 कोविड-19 टीकों की खुराक दी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com