इंडोनेशिया: दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का ब्लैक बॉक्स हुआ बरामद, अब पता चलेगी हादसे की मुख्य वजह

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में बीते गुरूवार (29 अक्टूबर) को एक भीषण विमान दुर्घटना हो गई थी जिसमे एक विमान टेकऑफ के थोड़ी देर बाद ही लापता हो गया था और फिर इसके समंदर में गिरने की खबर सामने आई थी. अब इस भयानक दुर्घटना की असल वजह का भी जल्द ही पता लग जाएगा क्योंकि इस विमान के मलबे की खोज में लगी टीम को अब इस विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है.

इंडोनेशिया की लॉयन एयर कंपनी के इस दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे की खोज में लगी गोताखोरों की टीम को हाल ही में इस विमान के ब्लैक बॉक्स के साथ-साथ विमान के  लैंडिंग गियर का एक टुकड़ा भी खोज लिया हैं. आपको बता दें कि ब्लैक बॉक्स विमान का एक ऐसा हिस्सा होता हैं जिसमे विमान की पल-पल की तकनिकी खामियों और बदलावों की जानकारी सेव होते जाती हैं. यह बॉक्स विसम परिस्थितियों में भी सही सलामत रहते हैं और इससे किसी भी विमान दुर्घटना की असली वजह जानने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं. 

उल्लेखनीय हैं कि इंडोनेशिया की लॉयन एयर विमानन कंपनी का यह विमान बीते गुरूवार (29 अक्टूबर) सुबह  सुबह करीब साढ़े 6 बजे इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से  पंगकल पिनांग के लिए निकला था लेकिन टेकऑफ के मात्र 13 मिनट बाद ही यह विमान लापता हो गया. इसके कुछ समय बाद इस विमान के  दुर्घटना ग्रस्त होकर समंदर में गिरने की जानकारी मिली थी. घटना के वक्त इस विमान में 189 यात्री सवार थे और इन सभी की इस  हादसे में मौत हो गई थी. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com