इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो जकार्ता से लापता विमान के क्रैश होने की आधिकारिक तौर पर पुष्टि की

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने उड़ान भरने के बाद से लापता विमान के क्रैश होने की आधिकारिक तौर पर रविवार को पुष्टि की है। शनिवार को विमान से संपर्क टूटने के बाद क्रैश होने की आशंका को देखते हुए अभियान शुरू किया गया था।

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के बाद श्रीविजया एयर का विमान समुद्र में क्रैश हो गया। इस विमान में 62 यात्री सवार थे। डोनेशियाई गोताखोरों ने दुर्घटनाग्रस्त विमान बोइंग 737-500 के मलबे का रविवार को पता लग लिया है। उन्हें शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए इस विमान का मलबा जावा सागर में 23 मीटर की गहराई में मिला है, जिसमें 62 यात्री सवार थे। बचाव दल ने जावा सागर से विक्षत शव और कपड़ों के चीथड़े निकाले हैं। 

राष्ट्रपति जोको विडोडो ने बताया कि उन्हें विमानन मंत्रालय से विमान के क्रैश होने की रिपोर्ट मिली है। राष्ट्रपति जोको विडोडो ने कहा, ‘‘ मैं सरकार और सभी इंडोनेशिया वासियों की ओर से इस हादसे पर दुख व्यक्त करता हूं।’’ 

एयर चीफ मार्शल हादी त्जाहजांतो ने एक बयान में कहा, ”हमें खबर मिली है कि पानी में दृश्यता ठीक है, जिससे गोताखोरों के दल के लिए विमान के कुछ हिस्सों को खोजने में मदद मिली। हम निश्चित है कि वह वहीं स्थान है, जहां पर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।” 

एयर चीफ मार्शल ने बताया कि विमान के हिस्से मिले हैं, जिनपर पंजीकरण संख्या दर्ज है। इससे पहले बचाव दल के सदस्यों को जावा के समुद्र से रविवार सुबह मानव अवशेष, फटे कपड़े एवं धातु के कुछ टुकड़े मिले थे।  उन्होंन कहा, ”उम्मीद है कि रविवार दोपहर तक मौजूदा स्थिति और दृश्यता ठीक है, जिससे हम खोज अभियान जारी रख सकते हैं।” 

बता दें कि शनिवार दोपहर विमान का संपर्क टूटने के बाद नौसेना के पोतों को सोनार संकेत मिले, जिसके बाद श्रीविजय एयरलाइंस के विमान को तलाश करने में कामयाबी मिली। अभी तक विमान हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है और न ही उसमें सवार किसी के जिंदा होने के संकेत मिले हैं। 

 परिवहन मंत्री बी के सुमादी ने कहा कि दुर्घटनास्थल का अनुमान लगने के बाद अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया है। राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी ने बयान जारी करके कहा कि खोज एवं बचाव दल ने लांकांग और लाकी द्वीपों के बीच ये वस्तुएं बरामद की हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com