देश को सब पढ़ें, सब बढ़ें की नीति पर आगे बढ़ाते हुए सरकार एक और अहम कदम उठाने जा रही है. यह कदम है इंडिया जापान स्टडी केंद्र. बता दें कि सरकार के इस पहल से जापान से भी आपसी सहयोग को आगे बढ़ाने में मददगार सिध्द होंगे. साथ ही इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंगलोर यानी IIMB को अन्य कोर्सेज के बारे में जानकारियां मिलेंगी. आज इंडिया-जापान स्टडी सेंटर का उद्घाटन होगा. इस सेंटर के जरिए दोनों देशों के बीच जापान इंस्टीट्यूट्स, इंडस्ट्री और IIMB के बीच सहयोग व रिसर्च को बढ़ावा दिया जाएगा.

मैंने शॉट्स क्या पहन लिया, लोगों ने ऐसा घूरा की मानो मुझे खा ही जायेंगे!
बताया जा रहा है कि इस सेंटर के तहत जापान के हितोत्सुबाशी यूनिवर्सिटी और अन्य यूनिवर्सिटीज से डुअल डिग्री प्रोग्राम किया जा सकेगा. साथ ही कई अन्य स्पेशल कोर्सेज भी कराए जाएंगे.
खबरें ये भी हैं कि इंडिया-जापान स्टडी सेंटर में ऐसे कोर्स व कार्यक्रम होंगे, जो दोनों देशों के छात्रों के हित में होंगे साथ ही सरकार के आपसी सहयोग के प्रयासों को आगे बढ़ाने में मददगार होंगे.
क्या पढ़ाया जाएगा सेंटर में
– जापान की बिजनेस हिस्टरी, बिजनेस स्ट्रेटजी, संस्कृति और तकनीकी इनोवेशन के बारे में पढ़ाया जाएगा.
– जापानी संस्थानों, इंडस्ट्री और IIMB के साथ सहयोग और रिसर्च को बढ़ावा.
– जापानीस इंस्टीट्यूट ऑफ हॉयर लर्निंग से वक्ताओं को बुलावा.
– एकेडमिक रिसर्च.
बड़ी खबर: खेला जा रहा था मैच, तभी क्रिकेट स्टेडियम में हुआ ज़ोरदार धमाका, लोगों की हुयी मौत
बता दें कि IIMB ने जापानी में मेसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स यानी MOOC भी शुरू किया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal