इंडिगो की दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट में बुधवार को एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर इंडिगो ने कहा, ‘हम पुष्टि करते हैं कि दिल्ली से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट 6ई 122 में समयपूर्व शिशु का जन्म हुआ है। इससे ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।’ विमानन उद्योग से जुड़े सूत्र ने बताया कि बेंगलुरु हवाई अड्डे पर शाम 7:30 बजे उतरी फ्लाइट में शिशु का जन्म हुआ।
फ्लाइट के क्रू मेंबर के साथ बच्चे की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और एयरलाइन के क्रू मेंबर्स को बच्चे के जन्म को लेकर काफी सराहा जा रहा है।
बता दें कि ऐसे कई बार ट्रेन में बच्चे के जन्म के मामले भी सामने आएं हैं। इसी साल जुलाई महीने में मुंबई से वाराणसी जा रही महानगरी एक्सप्रेस में एक प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया था। सतना में महिला के प्रसव पीड़ा होने के बाद भी कोई चिकित्सा सुविधा न मिलने पर उसने ट्रेन के चित्रकूट पहुंचने से पहले बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद गार्ड की सूचना पर महिला को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थय केंद्र भेजा गया।