इंडियन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी इंटेक्स ने अपना नया 4जी स्मार्टफोन क्लाउड 4जी लॉन्च कर दिया है। ये वोल टीई नेटवर्क को सपोर्ट करता है, यानी रिलायंस जियो की सिम इस पर काम करेगी। कंपनी ने फिलहाल इसे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड किया है। इसे सेल कब से किया जाएगा इसके बारे में जानकारी नहीं है। ये शैम्पेन और ग्रे कलर्स में मौजूद रहेगा। कंपनी ने इसकी कीमत 5,799 रुपए तय की है। इस लो बजट स्मार्टफोन में 1जीबी रैम और क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया है।
स्मार्टफोन बाजार से ब्लैकबेरी का सफाया, एंड्रायड के साथ वापसी नहीं रही कारगरः रिपोर्ट
क्या है इस स्मार्टफोन की बेहतरीन फीचर जानें;
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज – 5.00 इंच
रेसोलुशन – 720×1280 पिक्सल
रैम – 1जीबी
Xiaomi ने लांच की नयी सेल्फी स्टिक ट्राइपॉड
इंटरनल स्टोरेज – 8जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज- हां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइप- माइक्रो एसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज – 32जीबी
रियर कैमरा – 8- मेगा पिक्सल
फ़्लैश- हां
फ्रंट कैमरा – 5 मेगा पिक्सल