अक्सर इंटरव्यू में ऐसे उलटे-सीधे सवाल पूछे जाते है जो आपका दिमाग घुमा देते है आज भी हम आपको ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे है … अगर आप भी इन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो ये पोस्ट आप सभी के लिए बहुत काम आने वाला है आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि जब कभी इस लेवेल के एग्जाम के बाद इंटरव्यू होते हैं तो इन इंटरव्यू के दौरान पैनल मेंबर्स अलग-अलग तरह के क्वेश्चन करके छात्रों का कॉन्फिडेंस लेवल भी चेक करते हैं। जो छात्र इन सवालों को एकदम समझ जाता है वो ही इन सवालों के आराम से उतर दे पाता है.
यदि आपको प्रश्नों पर कोई कन्फ्यूजन है तो आप इंटरव्यूअर से दोबारा उस सवाल को पूछ सकते हैं। कई छात्र तो ऐसे इंटरव्यू के दौरान बहुत ज्यादा नर्वस हो जाते हैं इसलिए ऐसे छात्रों को हमारी एक ही सलाह है ऐसे मौके पर डरे नहीं और कूल रहकर सवाल सुने फिर जवाब दें.नीचे हम कुछ सवाल और उनके जवाब दे रहे हैं.
सवाल : विज्ञान के अनुसार शरीर का सबसे कोमल अंग कौन सा होता है ?
उत्तर – आँखे.
आपकी सेक्स लाइफ को मजेदार बनाते हैं ये अंडरगार्मेंट्स…
सवाल : वह क्या है जो पुरे एक महीने के बाद आपके पास आती है और 24 घंटे बिताकर चली जाती है ?
उतर – तारीख़, क्योंकि कोई भी तारीख़ एक महीने के बाद आती है लेकिन 24 घंटे बाद ही चली जाती है।
सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जिसे आदमी छुपा कर चलता है और औरतें दिखाकर चलती है ?
उत्तर- पर्स
सवाल : लडकी शादी से पहले किसको अपना दूध पिला सकती है ?
उत्तर- लड़की दूध किसी को भी पिला सकती है क्योंकि वो गाय-भैंस का गिलास में रखा होता है.