ट्रांसन होल्डिंग्स (Transsion Holdings) की आईटेल मोबाइल (itel mobile india) भारत में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी के जारी किए गए फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले (waterdrop notch display), पावरफुल बैटरी, फिंगरप्रिंट सेंसर (fingerprint sensor) और आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस (AI) जैसे लेटेस्ट फीचर मौजूद है.
मिली रिपोर्ट के मुताबिक नए फोन सीरीज का लुक स्टाइलिश होगा. कहा जा रहा है कि फोन को इसी महीने लॉन्च किया जाएगा.
कंपनी के ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर वीडियो टीज़र जारी किया है. टीज़र में फोन को देखें तो जल्द लॉन्च होने वाले फोन का डिजाइन प्रीमियम होगा. टीज़र में आईटेल ने इस फोन के लिए ‘Naye India ka smartphone’ टाइटल दिया है.
कंपनी ने ट्विटर पर भी टीज़र जारी किया है, जहां से इसका डुअल कैमरा देखा जा सकता है. फोटो को देखें तो इस फोन में एक फ्लैश के साथ डुअल कैमरा दिया है. इसके रियर कैमरे का डिजाइन देखें तो इसका डिजाइन आइफोन 11 की तरह दिखाई दे रहा.
फोन प्रीमियम कैमरा डेको फीनिश, बड़ा पिक्सल, डुअल टोन ग्राडिएंट कलर और एक स्टाइलिश स्क्रीन से लैस होगा. आईटेल हमेशा अपने बजट सेगमेंट के लिए पॉपुलर है. कंपनी का फोन खासतौर पर 5,000 रुपये के सेगमेंट में अच्छी-खासी बिक्री करने वाला स्मार्टफोन है.