सिडनी: कई वर्षों के असफल प्रयासों के बाद, लापता विमान एमएच 370 को ढूंढ़ने के लिये एक बार फिर से हिंद महासागर के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में एक ताजा तलाशी अभियान शुरू किया गया है और इस नये अभियान में मदद करने वाले एक शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक को उम्मीद है कि लापता विमान कुछ ही हफ्तों के भीतर मिल सकता है.
सोमवार को छानबीन करने वाली एक निजी फर्म ओशियन इन्फिनिटी द्वारा शुरू किये गये इस तलाशी अभियान में विमानन क्षेत्र के सबसे बड़े रहस्यों के सुलझने की संभावना है. इससे पहले बड़े पैमाने पर आस्ट्रेलिया के नेतृत्व में एक तलाशी अभियान चलाया गया था जो विमानन इतिहास का सबसे बड़ा तलाशी अभियान था.
जो 28 महीनों तक चला था और जिसके तहत इस महाद्वीप के पश्चिमी तट से लेकर 120,000 वर्ग किलोमीटर तक के क्षेत्र को कवर किया गया था लेकिन इस दौरान विमान का कोई भी सुराग नहीं मिला और जिसके चलते पिछले साल जनवरी में इस अभियान को बंद कर दिया गया. बता दें उड़ान संख्या एमएच370 वाला विमान साल 2014 में आठ मार्च को 239 यात्रियों के साथ लापता हो गया था, जिसमें ज्यादातर चीन के नागरिक थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal