आसानी से बनाए स्प्रिंग रोल- बच्चे ही नहीं बड़ों को भी आएगा पसंद

मन बाहर के खाने के लिए ललचा रहा है इसलिए आप भी तरह तरह के व्यंजन बना रहे हैं? लॉकडाउन अनलॉक भले ही हो रहा है लेकिन ये समय काफी नाजुक हैं क्योंकि इस समय संक्रमण काफी तेजी से फ़ैल सकता है. ऐसे में बाहर खाना अभी भी खतरे से खाली नहीं हैं और काफी अनहाइजीनिक है. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं स्प्रिंग रोल की रेसिपी. आप घर पर ही इस कुकिंग टिप्स (cooking tips) को अपनाकर स्प्रिंग रोल बना सकते हैं और अपने घरवालों के साथ इसे एन्जॉय कर सकते हैं…

स्प्रिंग रोल बनाने के लिए सामग्री:
1 उबला आलू मैश किया हुआ
1 अंडा फेंटा हुआ
1/3 कप धनिया कटा हुआ
1/3 कप लाल प्‍याज कटी हुई
नमक, चाट मसाला स्वाद अनुसार
4 कप तेल
रोल करने के लिये सामग्री- राइस रैपिंग पेपर

स्प्रिंग रोल बनाने की रेसिपी:
स्प्रिंग रोल बनाने के 1 चम्‍मच मैदा में 3 चम्‍मच पानी डालकर पेस्‍ट तैयार करें.

अब सबसे पहले तो सभी भरावन की सामग्रियों को मिक्‍स कर लें. अब किचन की स्‍लैब पर या फिर एक थाली पर स्‍प्रिंग रोल रैपिंग पेपर रखकर फैला लें. रैपिंग पेपर पर एक छोटा चम्‍मच भरावन रखें .

अब इसे रोल करने के लिए मैदे और पानी का तैयार पेस्‍ट प्रयोग कर के किनारों को चिपकाएं. इसी तरह से कई सारे रोल तैयार कर लें और गरम तेल में गोल्‍डन ब्राउन होने तक तल लें. फिर इन्‍हें छान कर प्‍लेट पर निकालें और चटनी के साथ सर्व करें.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com