देखा जाए तो अभी हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने बॉलीवुड के गुजरे जमाने की खूबसूरत अभिनेत्री आशा पारेख की जीवनी ‘दि हिट गर्ल’ के विमोचन के मौके पर भी हमे नजर आए थे. इस दौरान हमे वहां पर सलमान खान के अलावा और भी बहुत सी दिग्गज दिग्गज हस्तियां नजर आई जिसमे है अभिनेता जितेंद्र, हैलन, धर्मेंद्र, वहीदा रहमान शरीक हुए थे. ऐसे में हमारे बॉलीवुड के सुल्तान यानि सलमान खान ने भी कुछ कहा था, अभिनेता सलमान ने कहा, ‘‘वहीदा आंटी और हम एक ही परिसर में रहते थे.
अक्षय का बेटा आरव भी निकला छुपा रुस्तम, नजर आया अपनी ‘वो’ संग
 हेलन आंटी और वो सब बेहद करीब थीं. आजकल की अभिनेत्रियों को उनसे भी सीखने की जरूरत है.’’ सलमान ने कहा, ‘‘सायरा बानो, आशा, और साधना आंटी वास्तव में आपस में बहुत करीबी थीं. यह ऐसी बात है, जो आजकल देखने को नहीं मिलती. मुझे लगता है कि यह उस पीढ़ी की सबसे अच्छी बात रही होगी. आज इस तरह की बातों की कमी है.’’
हेलन आंटी और वो सब बेहद करीब थीं. आजकल की अभिनेत्रियों को उनसे भी सीखने की जरूरत है.’’ सलमान ने कहा, ‘‘सायरा बानो, आशा, और साधना आंटी वास्तव में आपस में बहुत करीबी थीं. यह ऐसी बात है, जो आजकल देखने को नहीं मिलती. मुझे लगता है कि यह उस पीढ़ी की सबसे अच्छी बात रही होगी. आज इस तरह की बातों की कमी है.’’
हां मैंने सेक्स किया है : प्रियंका चोपड़ा
अब इस सब के बाद खूबसूरत अभिनेत्री आशा पारेख की जीवनी ‘दि हिट गर्ल’ में हमे आशा पारेख व बॉलीवुड के चर्चित निर्माता नासिर हुसैन के रिश्तो की भी परत खुलती हुई दिखाई दी है. जी हाँ, पता चला है कि, आधिकारिक रूप से यह बात आशा पारेख ने पहली बार साझा की है. आशा पारेख ने अपने एक इंटरव्यू में यह स्वीकार किया है कि नासिर हुसैन इकलौते शख्स थे जिनसे उन्होंने प्यार किया था. हालांकि दोनों की शादी नहीं हो पायी. आशा ने कहा, ‘हां! नासिर साहब ही एकमात्र ऐसे पुरुष थे जिनसे मैंने प्यार किया.’
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
