बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान के लिए आज का दिन फैसले का दिन है। जोधपुर की एक अदालत एक्टर सलमान खान के खिलाफ दर्ज आर्म्स ऐक्ट के एक मामले में आज (बुधवार) अपना फैसला सुना सकती है। अगर वह इस मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 3 से लेकर 7 साल तक की सजा हो सकती है।
सलमान के खिलाफ दर्ज चार मामलों से यह एक है। उनके खिलाफ शिकार से जुड़े तीन मामले दर्ज हैं। चिंकारा के शिकार से जुड़े दो मामलों में राजस्थान हाई कोर्ट सलमान को बरी कर चुका है। वहीं, दो काले हिरण के शिकार के मामले में तीसरा केस चल रहा है।
सलमान फिलहाल कबीर खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में काम कर रहे हैं। वह अपनी बहन अलवीरा के साथ मंगलवार शाम जोधपुर पहुंच गए। बुधवार को वह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश होंगे। इस मामले से जुडे़ दोनों पक्ष की जिरह नौ जनवरी को पूरी हो गई थी, जिसके बाद मजिस्ट्रेट दलपत सिंह राजपुरोहित ने सलमान को अदालत में मौजूद रहने का निर्देश दिया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal