आरजेडी MLA के लोकसभा चुनाव लड़ने की मंशा पर तेज प्रताप बोले- ‘क्या है उसकी औकात’

आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव अपनी पार्टी के मनेर से विधायक भाई बिरेंद्र से काफी नाराज हो गए हैं. तेज प्रताप यादव विधायक से इतने खफा है कि उन्होंने कह दिया है कि उसकी औकात क्या है ? दरअसल, भाई बिरेंद्र ने दो दिन पहले इस बात का ऐलान कर दिया था कि आगामी लोकसभा चुनाव में वह पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इस सीट पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने 2014 में भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव के खिलाफ खड़ी हुई थी और हार गई थी.

इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने ऐलान कर दिया कि अगर पार्टी उन्हें पाटलिपुत्र से टिकट देती है तो वह राम कृपाल यादव को पराजित कर देंगे. भाई बिरेंद्र का यही ऐलान तेज प्रताप यादव को इतना नागवार गुजरा याद जब जनता दरबार के दौरान मीडियाकर्मियों ने उनसे पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर मचे घमासान पर सवाल कर दिया तो उन्होंने ऐलान किया कि इस बार भी मीसा भारती ही पाटलिपुत्र से पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार होंगी.

जब तेज प्रताप से सवाल पूछा गया कि भाई बिरेंद्र भी इस सीट से दावा ठोक रहे हैं तो उन्होंने आवेश में आकर कहा कि भाई बिरेंद्र की औकात क्या है ? तेज प्रताप ने कहा कि चुनाव हारने के बावजूद भी उनकी बड़ी बहन लगातार पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में काम कर रही है और चुनाव लड़ने के लिए भी उन्हीं का दावा मजबूत है.

तेज प्रताप ने कहा कि इस बार मीसा भारती को पाटलिपुत्र से उम्मीदवार बनाया जाएगा और वह इस बार चुनाव जरूर जीतेंगी. तेज प्रताप ने कहा कि पाटलिपुत्र की जनता जाती है कि मीसा भारती ही उम्मीदवार बने और वह खुद भी अपने बहन के समर्थन में पूरी तरीके से खड़े हैं.

तेज प्रताप यादव के द्वारा हटाए जाने के बाद आजतक से बातचीत करते हुए भाई बिरेंद्र ने कहा कि उन्हें तेज प्रताप के बयान पर कुछ नहीं कहना है और उनके नेता लालू प्रसाद यादव है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com