आरजेडी एक ऐसी राजनैतिक पार्टी है जिसे शाब्दिक ज्ञान नहीं: जेडीयू

बिहार में इन दिनों पोस्टर वार चल रहा है. जेडीयू और आरजेडी एक दूसरे पर पोस्टर जारी कर हमला कर रही हैं. इसी बीच जेडीयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री नीरज सिंह ने प्रेस कॉन्फ़्रेन्स कर तेजस्वी यादव को सलाह दे डाली. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ने 3 जनवरी को जो आधिकारिक पोस्टर जारी किया उसमें शाब्दिक त्रुटियां थी. उसका अवलोकन बिहार की जनता ने भी किया और तमाम साथियों ने किया. इसलिए आज तेजस्वी यादव जो नेता प्रतिपक्ष हैं, उनके नाम एक पत्र जारी कर रहा हूं.

नीरज सिंह ने कहा कि ”तेजस्वी यादव को आदर्श मनोहर पोथी और ऑल इन वन भेज रहा हूं. यह इसलिए कि राजनैतिक ज्ञान से पहले शाब्दिक ज्ञान होना चाहिए.” उन्होंने कहा कि ”तेजस्वी यादव को सलाह है कि चरवाहा विद्यालय से अनुभव प्राप्त शिक्षक से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित नहीं करवाएं.”

जेडीयू नेता नीरज सिंह ने नागरिकता क़ानून पर पिछले महीने हुए आरजेडी के प्रदर्शन पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि ”आरजेडी एक ऐसी राजनैतिक पार्टी है जिसे शाब्दिक ज्ञान नहीं है, वो राजनैतिक प्रवचन देंगे. इनको तो पहले यह बताना चाहिए कि सीएए है क्या? उसको जरा पढ़ लें.”

लालू प्रसाद यादव के ”साल 2020, हटाओ नीतीश” के ट्वीट पर नीरज सिंह ने कहा कि ”कौन व्यक्ति ट्वीट कर रहे हैं. सजायाफ्ता कैदी न. 3351, जिनको चुनाव लड़ने की योग्यता ही नहीं है. न्यायिक रूप से कुपात्र उनको मान लिया गया और वो बिहार की राजनीति में ट्वीट कर रहे हैं.” नीरज ने कहा, ”हम तो कहते हैं कि आप खुद चुनाव लड़ नहीं सकते, तो आपको आलोचना की पात्रता कहां है. जिसको पात्रता नहीं है वो सलाह दे रहे हैं. आपकी सलाह आपको खुद मुबारक.”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com