आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल रिजल्ट जल्द आने की उम्मीद

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल सीबीटी 1 एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो जल्द ही खत्म होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से RRB NTPC Result 2025 जल्द ही घोषित कर दिया जायेगा। आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर घोषित किया जायेगा। परिणाम जारी होते ही एग्जाम में भाग लेने वाले अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके परिणाम की जांच कर पाएंगे।

15 गुणा अभ्यर्थी होंगे CBT 2 के लिए क्वालीफाई
आपको बता दें कि रिजल्ट जारी होने के साथ ही आरआरबी की ओर से कैटेगरी वाइज निर्धारित कटऑफ जारी कर दिया जायेगा। जो परीक्षार्थी तय मार्क्स प्राप्त कर लेंगे वे सीबीटी 2 एग्जाम के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे। दूसरे चरण की परीक्षा के लिए पदों के सापेक्ष 15 गुणा अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा।
दूसरे चरण की परीक्षा के लिए तैयारियां कर स्टार्ट
पहले चरण में सफल अभ्यर्थी सीबीटी 2 में भाग ले पाएंगे। ऐसे में अभ्यर्थी भर्ती में सफलता प्राप्त करने के लिए दूसरे चरण की परीक्षा की तैयारियां अभी से शुरू कर दें। कम समय में बेहतर तैयारी के लिए आप सिलेबस को ध्यान में रखकर तैयारी करें।

सीबीटी 2 एग्जाम में उम्मीदवारों से कुल 120 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रश्नपत्र में जनरल अवेयरनेस विषय से 50 सवाल, मैथमेटिक्स विषय से 35 प्रश्न, जनरल इंटेलिजेंस एन्ड रीजनिंग विषय से 35 सवाल पूछे जायेंगे। पेपर हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा।

चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को सीबीटी 2 के बाद स्किल टेस्ट (CBAT), डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन में शामिल होना होगा। सभी चरणों में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फाइनल लिस्ट में जगह दी जाएगी। इस भर्ती के जरिये कुल 8113 पदों को भरा जायेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com