आयकर विभाग ने नये साल में आम जनता को राहत प्रदान की: अब इनकम टैक्स रिटर्न होगा सरल

आयकर विभाग ने इनकम टैक्स रिटर्न के फॉर्म-1 (ITR-1 सहज) और फॉर्म-4 (ITR-4 सुगम) भरने के नियमों में हुए बदलावों को वापस ले लिया है.

करीब एक हफ्ते पहले ही आयकर विभाग ने नए नियमों को अधिसूचित किया था. अब आयकर विभाग ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति किसी एक मकान का संयुक्त मालिक है तो वह अपना रिटर्न ITR-1 सहज या ITR-4 सुगम के द्वारा भर सकता है.

इसी तरह बैंक खाते में एक करोड़ रुपये से अधिक जमा राशि, विदेश यात्राओं पर दो लाख रुपये खर्च करने अथवा सालभर में एक लाख रुपये या अधिक बिजली का बिल भरने वालों को भी आईटीआर-1 भरने की इजाजत दे दी गई है.

 इसके पहले जो अधिसूचना आई थी उसमें नियमों में बदलाव करते हुए कहा गया था कि अगर कोई व्यक्ति किसी मकान का संयुक्त मालिक है, तो वह रिटर्न भरने के लिए ITR-1 और ITR-4 फॉर्म नहीं भर सकता है.

सरकार आम तौर पर हर साल अप्रैल महीने में आयकर रिटर्न भरने के फॉर्म की अधिसूचना जारी करती है, लेकिन सरकार ने इस बार आकलन वर्ष 2020-21 के लिए तीन जनवरी को ही अधिसूचना जारी कर दी.

अभी तक की व्यवस्था के अनुसार 50 लाख रुपये तक की सालाना कमाई करने वाले आम निवासी व्यक्ति आईटीआर-1 ‘सहज’ फॉर्म भर सकते थे.

इसी प्रकार व्यवसाय और पेशे से हाने वाली अनुमानित और 50 लाख रुपये तक की सालाना आय वाले हिन्दू अविभाजित परिवार, एलएलपी को छोड़कर अन्य कंपनियां, व्यक्तिगत करदाता आईटीआर-4 सुगम में रिटर्न भरते हैं.

लेकिन पिछले हफ्ते जारी अधिसूचना के मुताबिक इसमें दो महत्वपूर्ण बदलाव किए गए थे. कहा गया कि यदि किसी व्यक्ति के पास घर का संयुक्त मालिकाना अधिकार है तो वह आईटीआर-1 या आईटीआर-4 में अपना रिटर्न नहीं भर सकता है.

दूसरे, जिनके पास बैंक खाते में एक करोड़ रुपये से अधिक जमा राशि है, जिन्होंने विदेश यात्राओं पर दो लाख रुपये खर्च किए हैं अथवा सालभर में एक लाख रुपये या अधिक बिजली का बिल भरा है, उनके लिए आईटीआर-1 भरना अवैध ठहरा दिया गया था.

अब इसको फिर से आयकर विभाग ने पलट दिया है और करदाताओं को राहत दी है. असल में आयकर विभाग के नियमों में बदलाव के समय से ही यह चिंता जताई जाने लगी थी कि इससे करदाताओं को काफी मुश्किल होगी, क्योंकि उन्हें सहज या सुगम की जगह विस्तार से भरे जाने वाले आईटीआर फॉर्म को भरना होगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com