जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन हैं। इन्होंने कुवैत की एक आम लड़की से शादी की जिनका नाम रनिया है। उनकी डायनामिक पर्सनैलिटी से न सिर्फ जॉर्डन के राजा का दिल पिघला बल्कि बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा भी उनकी फैन हो गई। अब सोचिए कुछ तो बात होगी इस आम लड़की में, जो सब उन्हें अपनी इन्सपिरेशन बना रहे हैं। चलिए शुरू करते हैं आम से खास बनने वाली इस रानी की कहानी…
आज लोग इन्हें जॉर्डन की महारानी के बतौर तो जानते हैं लेकिन यह बात कम ही लोगों को पता है कि यह रनिया पहले आम जीवन जीती थी। अब आप सोच रहे होंगे कि फिर वह रानी कैसे बनी ? दरअसल, इसके पीछे की एक लंबी कहानी है। रनिया 46 की उम्र में भी 26 साल की यंग लड़की जैसी नजर आती हैं।
जॉर्डन की रानी बनने से पहले रनिया बैंकिंग और आईटी सेक्टर में करियर आजमा रही थी। फिर वे सिटी बैंक के लिए मार्केटिंग का काम करने लगी। अम्मान में जब वह एप्पल कंपनी के लिए मार्केटिंग का काम कर रही थी तभी अब्दुल्ला की बहन ने एक डिनर पार्टी रखी।
यह बात 1992 की है। रानिया भी इस पार्टी में शाही परिवार की मेहमान बनी। इस डिनर पार्टी में उनकी मुलाकात उस वक्त प्रिंस रहे अब्दुल्ला से हुई। दोनों को एक-दूजे से प्यार हो गया।