हिमाचल में व्यावसायिक गैस सिलिंडर 225 रुपये महंगा हो गया है। फरवरी में 1,549 रुपये में व्यावसायिक सिलिंडर मिलेगा। डिलीवरी के 59.50 रुपये अलग से देने होंगे।
घरेलू गैस सिलिंडर के दाम इस माह नहीं बढ़े हैं। इसके लिए 756 रुपये ही चुकाने पड़ेंगे। होम डिलीवरी के 52.50 रुपये देने होंगे। घरेलू सिलिंडरों की डिलीवरी पर पांच फीसदी जीएसटी लगता है।
घरेलू उपभोक्ताओं को इस माह कुल 808.50 रुपये देने होंगे। 50 रुपये होम डिलीवरी पर ढाई रुपये जीएसटी के लगेंगे। पहल योजना से जुड़ चुके उपभोक्ताओं को 189 रुपये सब्सिडी बैंक खातों में लौटाई जाएगी।
पहली फरवरी से पूरे प्रदेश में गैस सिलिंडर की नई दरें लागू हो गई हैं। मार्च 2020 तक घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी कोटे के तहत 12 गैस सिलिंडर मिलेंगे। सब्सिडी कोटे के सिलिंडर समाप्त करने पर बाजार कीमत देनी होगी।