जेठालाल का किरदार लोगों के बीच इतना फेमस है कि ज्यादातर लोग इस एक्टर का असली नाम भी जानते
हमारे देश में टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रियता खूब है. अगर ऑडियंस किसी शो को पसंद करने लगे तो वो शो सालों साल तक चलता ही रहता है. एक्टर्स बूढ़े हो जाते हैं लेकिन शो रुकने का नाम नहीं लेता. ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ और ‘CID’ जैसे टीवी शोज लोगों ने खूब देखें. इसी लिस्ट में पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भी शामिल होता है. 2008 में शुरू हुए इस टीवी शो को लोग पिछले 9 सालों से पसंद करते आए हैं. इस शो की लोकप्रियता में इतने सालों में कोई कमी नहीं आई. शो के अब तक 2000 से भी ज्यादा एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं. इस शो से दर्शकों को बांधे रखने में शो के एक्टर जेठालाल का बहुत बड़ा योगदान है.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जेठालाल और उनके परिवार के इर्द गिर्द घूमता है. जेठालाल का किरदार लोगों के बीच इतना फेमस है कि ज्यादातर लोग इस एक्टर का असली नाम भी जानते. आपको बता दें, जेठालाल का असली नाम दिलीप जोशी हैं और वो कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन उन्हें असली पहचान मिली ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से.
ये क्या ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से हो रही हैं दया बेन को हटाने की तैयारी, जाने पूरी खबर…
दिलीप जोशी लोगों का मनोरंजन करने के लिए खूब मेहनत करते हैं और अपनी इस मेहनत के लिए वो मोटी फीस भी लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलीप, जेठालाल का किरदार निभाने के लिए एक दिन के 50 हज़ार रूपए लेते हैं. एक महीने में वो करीब 25 दिन शूट करते हैं. इस हिसाब से उनकी महीनेभर की फीस 12 से 13 लाख रूपए तक हो जाती है.
बता दें, आज घर-घर में फेमस दिलीप ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी शो साइन करने के पहले एक साल तक उनके पास काम नहीं था. इस टीवी शो ने उनकी ज़िन्दगी बदलकर रख दी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal