इंसान की लम्बी उम्र का राज़ होता है उसकी अच्छी सेहत जिससे उसका जीवन स्वस्थ बना रहता है.कम उम्र कोई भी नहीं चाहता. कई बार लोग पानी लम्बी उम्र के लिए कुछ ना कुछ करते ही रहते हैं ताकि वो हमेशा ही फिट बने रहें और उनका जीवन लम्बा हो. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से आप अपनी लाइफ को फिट रख सकते हैं.
दरसल, आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ लोग चाहकर बीमार पड़ना चाहते है और उसके लिए उनके पास बहुत ही अनोखा तरीका भी हैं. तो आइये जानते है इसके बारे में. यानि ये चीज़ें उनके लिए बनी है जो जानबूझकर बीमार होना चाहते हैं.आइये आपको बता देते हैं इसके बारे में.
लॉस एंजेलिस की एक कंपनी ने एक ऐसा TISSUE PAPER बनाया है, जिसे सूंघने मात्र से ही आपको ज़ुकाम हो जाएगा. इस टीश्यू पेपर का नाम Vaev Tissue है. जिसे एक स्टार्टअप यानी नई कंपनी ने बनाया है. इस कंपनी का लॉट हाथों-हाथ बिक गया. इस टिश्यू पेपर की कीमत करीब 80 डॉलर यानी तकरीबन 5000 रुपये है. कंपनी का दावा है कि इसे आप ख़ास मौके पर बीमार पड़ने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.