शादीशुदा कपल्स में प्यार और भरोसे का होना बहुत जरुरी है। यह रिश्ता तभी परफेक्ट बनता है, जब इस रिश्ते में कोई तकरार न हो लेकिन अक्सर कपल्स अपनी रोजमर्रा की जिंदगी की कुछ आदतें उनके रिश्ते में दरार डाल देती है। ऐसा इसलिए क्योंकि कपल्स इस रिश्ते को अपनी मन-मर्जी के हिसाब से जीने लगते है।
रिश्ते में भी आग लगा सकती हैं ये बातें
# शादी से पहले तो कपल्स एक-दूसरे की छोटी-छोटी बात का ध्यान रखें है लेकिन शादी के कुछ समा बितते ही यह सब बातें फालतू लगने लगती है।
# शादीशुदा लाइफ में कभी-कभार लड़ाई होना आम है लेकिन अगर यह लड़ाई रोजाना और छोटी-छोटी बातों पर होने लगे तो वह रिश्ता टूटने में देरी नहीं करता है।
# कुछ रिश्तों में पार्टनर द्वारा धोखा या बेवफाई के किस्से अक्सर सुनने को मिलते है, जिस वजह से रिश्ता टूटने में देरी नहीं लगती है।
# जब शादीशुदा कपल्स जरूरत से ज्यादा एक-दूसरे से कुछ उम्मीदें करने लगे तो उस रिश्ते को टूटने में समय नहीं लगता। इसलिए जिंदगी को सपना नहीं बल्कि वास्तविकता ही समझ कर जीएं।