बाल दिवस पर शंघाई चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल को एक स्पेशल फेस्टिवल गिफ्ट मिला। गिफ्ट के रूप में उन्हें 1960 से बकाया मेडिकल बिल का 6,600 युआन (67529.79 रुपए) का पेमेंट मिला।
रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन के रहने वाले झेंग बिन जब मात्र दो साल के थे तब उन्हें हर्निया के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज का खर्च 220 युआन था। लेकिन बच्चे का परिवार इतना गरीब था कि वह डिस्चार्ज के पहले बिल का भुगतान नहीं कर पाए।
दशकों से यह मेडिकल बिल घर में रखा हुआ था। झेंग को इस बारे में पता नहीं था। झेंग को तब पता चला जब अपनी मां की मौत हुई और उनके सामान को झेंग देख रहा था। तब उसके हाथ यह बिल लगा जिसमें रिमाइंडर नोट भी था। झेंग ने इस बिल का भुगतान करने का फैसला किया।
वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि वे केवल मूल लागत ही स्वीकार करेंगे। झेंग ने उन्हें मूल राशि के साथ ब्याज चुकाने पर भी जोर दिया जो कि मूल राशि का 30 गुना था। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल के बीमार बच्चों के लिए दो हजार युआन भी डोनेट किए।