पाकिस्तान ने अमेरिका के कड़े रूख का जवाब देने के लिए नई पॉलिसी का ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर अमेरिका पाकिस्तान पर किसी भी तरह का प्रतिबंध लगाता है तो पाकिस्तान कठोर कूटनीतिक रणनीति के लिए तैयार है।

इस पॉलिसी में अमेरिका के साथ डिप्लोमेटिक रिलेशन, आतंकवाद संबंधी मुद्दों पर आपसी तनाव को कम करना और अफगानिस्तान पर यूएस पॉलिसी को सहयोग न करना शामिल है। यूएस और पाकिस्तान के नेताओं के बीच तनाव कम होने की संभावना है क्योंकि कल से यूएन जनरल असेंबली सेशन शुरू हो रहा है।
इस बात के भी कयास लगाये जा रहे हैं कि पाकिस्तान के पीएम शाहिद खकान अब्बासी यूएस के वाइस प्रेसीडेंट माइक पेंस से मुलाकात कर सकते हैं।