
यह पूरी दुनिया के लिए एक गंभीर समस्या है। भारत और श्रीलंका इस पर विशेष ध्यान दे रहे हैं और इस क्षेत्र में मिलकर काम कर रहे हैं। पिछले साल जब राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे भारत दौरे पर आए थे तो नई दिल्ली ने आतंकवाद से निपटने को श्रीलंका को विशेष वित्तीय मदद देने का एलान किया था। विदेश मंत्री होने के नाते मैं इन संबंधों को और मजबूत बनाने आया हूं।
श्रीलंकाई विदेश मंत्री ने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार, विदेश सचिव विजय गोखले व अन्य सरकारी अधिकारियों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद गुणावर्दने ने कहा, सभी के साथ चर्चा बेहद अच्छी रही।
इससे भारत और श्रीलंका के संबंध भविष्य में और मजबूत होंगे। इससे पहले, गुणावर्दने ने दिल्ली में बिरला मंदिर के निकट बुद्ध मंदिर का भी दौरा किया। यह उनका पहला आधिकारिक भारत दौरा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal