आठवें अजूबे से कम नहीं हैं ऑस्ट्रेलिया की ये ‘गुलाबी झील’

अक्सर हम देखते है कि दुनिया में बड़ी ही अजीबो-गरीबो चीजे देखने को मिलती है और उनको देखकर हम बड़े हैरान हो जाते है, ठीक उसी ही तरह आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी ही झील के बारे में जिसे देखकर आप उसे दुनिया का आठवां अजूबा नाम देंगे. आपने कई तरह की झीले देखी होगी, लेकिन जिस झील की बात हम कर रहे है वो दुनिया की सबसे अजीब झील है जो दिखने में बहुत ही खूबसूरत और गुलाबी रंग की है.आठवें अजूबे से कम नहीं हैं ऑस्ट्रेलिया की ये 'गुलाबी झील'

जी हाँ झील का रंग गुलाबी है और इस झील का रंग गुलाबी होने के कारण इसे गुलाबी झील के नाम से जाना जाता है. ये झील ऑस्ट्रेलिया में स्थित है जो दुनिया भर के पर्यटकों के लिए बहुत ही खास है जो भी ऑस्ट्रेलिया जाता है इस झील को देखे बगैर नहीं लौटता है. वैसे ये देखने में झील छोटी है और इसका आकार भी ज्यादा बड़ा नहीं है लेकिन फिर भी लोगों के बीच इसका जादू इस कदर है के लोग इसे देखने के लिए काफी उतावले रहते है.

ये भी पढ़े: योगी आदित्यनाथ बोले- नोटबंदी एक साहसिक कदम, भ्रष्टाचार पर लगा अंकुश

झील के गुलाबी होने का भी एक मुख्य कारण है, दरअसल इस झील में नमक कुछ ज्यादा है और सूर्य निकलने पर जैसे-जैसे सूरज की रौशनी इस झील पर पड़ती है वैसे-वैसे ये झील का पानी अपना रंग बदलता रहता है. झील के अंदर बैक्टीरिया और एल्गी होने के कारण इसका रंग गुलाबी हो जाता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com