दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 का इंतजार खत्म हो गया है। सोमवार दोपहर 3:30 बजे भारतीय निर्वाचन आयोग दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करेगा। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, 3:30 बजे चुनाव पत्रकार वार्ता कर चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा।

दरअसल, दिल्ली में सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि दिल्ली के विधानसभा मतदान फरवरी के पहले हफ्ते में कराए जाएंगे। दोपहर बाद चुनाव की तारीखों के एलान के साथ दिल्ली में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी।
वर्तमान में 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में AAP के पास 62 विधायक और भाजपा के पास चार विधायक हैं, जबकि एक सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है।
बता दें कि वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 में से 67 सीटें जीतकर इतिहास रचा था, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ तीन सीटें हासिल की थीं तो 15 सालों तक दिल्ली पर राज करने वाली कांग्रेस शून्य पर सिमट गई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal