आज क्रिसमस का त्योहार है जो हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है। आप सभी जानते ही होंगे कि इस त्यौहार को ईसाई समुदाय के लोग धूम-धाम से मनाते हैं। कहा जाता है लोगों के सही मार्गदर्शन के लिए ही प्रभु यीशु ने जन्म लिया था। वैसे जीसस के बारे ऐसी ढेर सारी बातें हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। आज हम आपको उन्ही के बारे में बताने जा रहे हैं।

फरिश्ते से मिला यीशु को नाम- कहा जाता है यीशु को अपना नाम एक फरिश्ते से मिला था। जी दरअसल बाइबिल में इस बात का जिक्र है कि एक स्वर्गदूत यीशु की मां मैरी के पास गया और उससे कहा कि आप पर ईश्वर की विशेष कृपा है और वो आपके साथ हैं। ये सुनकर मैरी घबरा गईं। लेकिन स्वर्गदूत ने उनसे कहा कि तुम्हें डरने की जरूरत नहीं है। तुम एक बच्चे को जन्म दोगी जिसका नाम जीसस होगा। उसका राज्य कभी खत्म नहीं होगा।
जीसस का सरनेम क्राइस्ट नहीं था- कई लोग यह सोचते हैं क्राइस्ट जीसस का सरनेम है, लेकिन ऐसा नहीं है।
जीसस के कई भाई-बहन थे- कहा जाता है जीसस के भाई-बहन भी थे। उनके चार भाइयों के नाम जेम्स, जोसेफ, सायमन और जुडास बताए गए हैं।
यीशु ने बढ़ई का काम किया- कहते हैं, यीशु शुरू मे कारपेंटर यानी बढ़ई का काम करते थे। जी दरअसल यीशु के भाई जोसेफ एक कारपेंटर थे और कहा जाता है कि यीशु ने उनसे ही ये काम सीखा था। वहीं बाद में शहर के लोग उन्हें भी कारपेंटर कहने लगे।
यीशु दिखने में बहुत साधारण थे- कहा जाता है यीशु बहुत साधारण नैन-नक्श वाले थे।
यीशु का पहला चमत्कार- मान्यता है कि यीशु बड़े-बड़े चमत्कार करते थे। उन्होंने अपना पहला चमत्कार काना में एक शादी समारोह के दौरान किया था। यहां उन्होंने पानी को शराब बना दिया था।
यीशु कई भाषाएं बोलते थे- कहा जाता है यीशु को आरामाइक, हिब्रू और ग्रीक समेत कई भाषाओं का ज्ञान था।
यीशु शाकाहारी नहीं थे- यह भी कहा जाता है यीशु शाकाहारी नहीं थे। जी दरअसल वह भी बाकी यहूदियों की तरह मांस खाते थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal