बिहार विधान सभा में असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर (Asst Branch Officer), सहायक अवधायक (Asst Legislator) के सहित अन्य रिक्त पदों पर भर्ती चल रही है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 निर्धारित की गयी है। ऐसे में जो अभ्यर्थी किसी कारणवश अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं और इन पदों के लिए योग्यता पूरी करते हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। कल के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज हो जाएग और आप एप्लीकेशन फॉर्म भरने से वंचित हो जायेंगे। कल तक आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आवेदन शुल्क 17 फरवरी 2024 तक जमा कर सकेंगे।
आवेदन कैसे करें
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से बिहार विधान सभा की ऑफिशियल वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in पर आकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन
आवेदन पत्र भरने के साथ ही आपको निर्धारित आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। बिना आवेदन शुल्क के आपका फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। अनरिजर्व/ बीसी/ ईबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 600 रुपये एवं एससी/ एसटी/ महिला एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को 150 रुपये तय किया गया है।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न रिक्त पदों नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर, सहायक अवधायक (Asst Legislator), जूनियर क्लर्क रिपोर्टर, पर्सनल असिस्टेंट, ऑफिस एवं लाइब्रेरी अटेंडेंट सहित अन्य विभिन्न पद रिक्त हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी बिहार विधान सभा की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।