आज से 'निदाहास ट्रॉफी', जानें त्रिकोणीय टी20 सीरीज को क्यों दिया गया नाम

आज से ‘निदाहास ट्रॉफी’, जानें त्रिकोणीय टी20 सीरीज को क्यों दिया गया नाम

श्रीलंका में आज से निदाहास टी-20 ट्रॉफी शुरू हो रहा है. युवाओं से सजी B टीम भेजने के बावजूद भारत इस त्रिकोणीय सीरीज का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. आपको यह जरूर पता होगा कि भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए दूसरे दर्जे की टीम क्यों भेजी, लेकिन यह नहीं मालूम होगा कि यह सीरीज क्यों खेली जा रही है या फिर इस टूर्नामेंट को निदाहास ट्रॉफी नाम क्यों दिया गया है. इसलिए आइए जानते हैं क्यों यह सीरीज श्रीलंका टीम के लिए खास है और भारत को प्रबल दावेदार कहे जाने के बाद भी श्रीलंका इस ट्रॉफी को हर हाल में जीतना चाहेगा.आज से 'निदाहास ट्रॉफी', जानें त्रिकोणीय टी20 सीरीज को क्यों दिया गया नाम

निदाहास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज है. इसमें भारत और श्रीलंका के अलावा तीसरी टीम बांग्लादेश है. इस टूर्नामेंट को श्रीलंका की आजादी के 70 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित किया जा रहा है. यही वजह है कि इस टूर्नामेंट को निदाहास टी-20 ट्रॉफी का नाम दिया गया है. निदाहास/निधास श्रीलंका की सिंहली भाषा का शब्द है, जिसका मतलब आजादी है. संस्कृत में भी निदाहास/निधास शब्द का जिक्र है. पालि और संस्कृत का सिंहली भाषा पर काफी प्रभाव है. श्रीलंका की कई राजनीतिक दलों में भी इस निदाहास शब्द का प्रयोग होता है. यही वजह इस ट्रॉफी को श्रीलंका की आजादी से जोड़ते हुए निधास ट्रॉफी का नाम दिया गया है. ऐसे में श्रीलंका से इसे जीतने की उम्मीद रहेगी. हालांकि पिछली बार श्रीलंका इसमें सफल नहीं हो पाया था.

इससे पहले यह टूर्नामेंट श्रीलंकी की आजादी के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में साल 1998 में खेला गया था. उस टूर्नामेंट में मेजबान श्रीलंका के अलावा भारत और न्यूजीलैंड ने हिस्सा लिया था. उस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने मेजबान टीम को रोमांचक मुकाबले में सात रन से मात देकर खिताब अपने नाम किया था.

इस सीरीज का पहला मुकाबला आज मंगलवार को भारत और मेजबान श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला पहले आठ मार्च को खेला जाना था लेकिन अब इस दो दिन पहले रखा गया है ताकि टूर्नामेंट का फाइनल रविवार के दिन यानी 18 मार्च को खेला जा सके. इस सीरीज में कुल सात मुकाबले खेले जाएंगे.

यह है शेड्यूल:

6 मार्च- श्रीलंका बनाम भारत, शाम सात बजे

8 मार्च – बांग्लादेश बनाम भारत , शाम सात बजे

10 मार्च- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, शाम सात बजे

12 मार्च- श्रीलंका बनाम भारत , शाम सात बजे 

14 मार्च – बांग्लादेश बनाम भारत, शाम सात बजे

16 मार्च- श्रीलंका बनाम भारत , शाम सात बजे

18 मार्च, फाइनल , शाम सात बजे

भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने जा रही त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में भारत को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को ऐसा नहीं लगता है. रोहित ने कहा है कि टी-20 सीरीज में कोई भी जीत सकता है. निदाहास ट्रॉफी में भारत को खिताब का दावेदार माना जा रहा है. रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच से पहले पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा, ‘हम दावेदार हैं या नहीं, मैं इस बारे में नहीं सोच रहा हूं.’

रिलायंस जियो के लाइव टेलीविजन ऐप जियो टीवी को निदाहास ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट सीरीज के भारत में डिजिटल प्रसारण के अधिकार मिल गए हैं. कंपनी ने एक बयान में बताया, ‘हाल के हफ्तों में भारतीय डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए दो वैश्विक खेल कार्यक्रम शीतकालीन ओलंपिक 2018 और EFL कप (कराबाओ कप फाइनल) पेश करने के बाद हमने निदाहास ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट सीरीज के भारत में डिजिटल प्रसारण के अधिकार प्राप्त कर लिए हैं.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com