महाराष्ट्र में सरकार गठन पर कुछ वक्त बाद तस्वीर साफ हो जाएगी. शाम 4 बजे दिल्ली में कांग्रेस की दूसरी बैठक होनी है, जिसमें महाराष्ट्र के तमाम पार्टी नेताओं को बुलाया गया है.
इस बैठक में ही शिवसेना को समर्थन देने पर फैसला किया जाएगा. कांग्रेस के फैसले के बाद एनसीपी भी अपना निर्णय लेगी. अगर दोनों पार्टियां शिवसेना को समर्थन देने के लिए राजी हो जाती हैं तो आज शाम तक ही महाराष्ट्र में सरकार गठन पर पिक्चर स्पष्ट हो जाएगी.
सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र में सरकार के लिए कांग्रेस जिस फॉर्मूले पर विचार कर रही है उसके तहत शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा, जबकि दो डिप्टी सीएम होंगे. इसके अलावा कैबिनेट में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के 14-14 मंत्री होंगे.