सामने आ रही जानकारी के अनुसार हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति बनाए डोनाल्ड ट्रम्प आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे. आज रात को 11:30 बजे डोनाल्ड ट्रम्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ़ोन कर बात करेंगे. हालाँकि बात किस विषय पर होगी अभी इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इसमें भारत से जुड़े मुद्दों पर बात हो सकती है. अफसरों को उम्मीद है कि इस चर्चा के बाद दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत होंगे.
व्हाइट हाउस ने हाल ही में मंगलवार के लिए ट्रम्प के अप्वाइंटमेंट का शेड्यूल जारी किया है. इसके मुताबिक, रात 11.30 बजे उनकी मोदी से बातचीत होगी. गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रम्प चुनाव प्रचार के दौरान कई बार PM मोदी की तारीफ कर चुके है.
ट्रम्प ने चुनाव प्रचार में मोदी द्वारा लागू की गई नीतियों की जमकर तारीफ़ की थी, ऐसे में उम्मीद हैं कि बराक ओबामा के कार्यकाल की तरह ट्रम्प के कार्यकाल में भी भारत-अमेरिका के रिश्ते नए आयामों को छुएंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal