एक्टर गोविंदा की भांजी सौम्या सेठ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. टीवी शो ‘नव्या’ फेम सौम्या ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर की है. फोटो शेयर करने के साथ ही उन्होंने घरेलू हिंसा का शिकार होने का संकेत दिया है.
दरअसल, सौम्या ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा- 8 साल पहले जब मैंने सीरियल नव्या किया था तब मैं 21 साल की थी. चाहती थी कि दुनिया प्यार पर विश्वास करे!!! प्यार से दुनिया को ठीक करना चाहा था !! मेरा मानना था कि हर कोई प्यार लेने और प्यार करने का हकदार है. मैं अपने ही देश में थी. मैं अपने माता-पिता के साथ रहती थी, जिन्होंने मुझे हर बुराई से बचाया.
‘मैं बड़ी हो गई हूं. मैंने हिंसा देखी है. मैंने अवैध दवाओं (कोकीन वगैरह) को देखा है. मैंने घृणा देखी है. मैंने ईर्ष्या देखी है. मैंने अन्याय, भावनात्मक हेरफेर और शारीरिक शोषण देखा है! मैंने गंदे दिलों के साथ सुंदर चेहरे देखे हैं. जो लोग अच्छे दिखते हैं लेकिन दिल और दिमाग से बीमार हैं.’
उन्होंने कहा- नव्या करने के 8 साल बाद मेरा मानना है कि प्रिंस चार्मिंग जैसा कॉन्सेप्ट बेकार है! लड़कियों को बस अपने दिल की सुनने की जरूरत है. उनकी खुशी किसी भी पुरुष पर निर्भर नहीं होनी चाहिए. आज मैं बता सकती हूं कि ईमानदार होना महंगा, बेकार, दर्दनाक और बेवकूफी है.
‘नव्या एक सबसे सुंदर सपना था और मैं आभारी हूं कि मुझे इसे कुछ दिनों तक जीने का मौका मिला!! मेरे जीवन के कुछ सबसे यादगार दिन!! हमेशा के लिए आभारी!! Amm लड़की के खस काहानी!!’
बता दें कि सौम्या सेठ ने जनवरी, 2017 में अपने बॉयफ्रेंड अरुण कपूर संग शादी कर ली थी. अगस्त, 2017 में उन्होंने एक बेबी बॉय को जन्म दिया.
एक्ट्रेस अपने बेटे की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा करती रहती हैं. हालांकि, उनके पति अरुण कपूर के साथ उनकी कोई तस्वीर नहीं है. लगता है कि सौम्या ने अरुण के साथ सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं.
पिछले साल जून में, सौम्या अपने पति से अलग हो गई थी. वो अपने बेटे के साथ नए घर में शिफ्ट हो गईं. उन्होंने अपने नए घर की चाबियों की एक तस्वीर नोट के साथ पोस्ट की थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal