आज भारत में होगा लॉन्च Samsung Galaxy Note 10, Galaxy Note 10 Plus…

Samsung Galaxy Note 10, Galaxy Note 10+ India launch: सैमसंग की गैलेक्सी नोट सीरीज बेंगलुरु में सैमसंग ओपेरा हाउस में आज लॉन्च होगी। सैमसंग के यूएस में 7 अगस्त को हुए इवेंट के 13 दिन बाद यह फोन भारत में आ रहा है। दोनों डिवाइसेज के लॉन्च के एक दिन बाद भारत में इनकी कीमत को रिवील कर दिया गया था। दोनों स्मार्टफोन 22 अगस्त तक भारत में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं। दोनों फोन्स की भारत में सेल 23 अगस्त को शुरू होगी। जानते हैं Samsung Galaxy Note 10 series के भारत में लॉन्च से जुडी डिटेल्स:

Samsung Galaxy Note 10, Galaxy Note 10+ India launch LIVE स्ट्रीमिंग, भारत में कीमत और ऑफर्स : इन फोन्स की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर होगी। Live अपडेट्स के लिए आप कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी जा सकते हैं। Galaxy Note 10 के 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत Rs 69999 है।
Galaxy Note 10+ का 12GB +256GB मॉडल Rs 79,999 में आता है। इसका 12GB + 512GB स्टोरेज मॉडल Rs 89,999 में आता है। फोन्स तीन कलर विकल्प- ऑरा ग्लो, व्हाइट और ब्लैक में उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर्स में कंपनी HDFC और ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर Rs 6000 का कैशबैक ऑफर कर रही है। प्री-बुकिंग करवाने वाले यूजर्स को Rs 9999 में Galaxy Watch Active मिलेगी।

Samsung Galaxy Note 10, Galaxy Note 10+ स्पेसिफिकेशन्स: Galaxy Note 10 में 6.3 इंच डायनामिक AMOLED इंफिनिटी O डिस्प्ले फुल एचडी प्लस रिजोल्यूशन दिया गया है। Galaxy Note 10 Plus में 6.8 इंच डायनामिक AMOLED इंफिनिटी O डिस्प्ले QHD+ रिजोल्यूशन दिया गया है। दोनों डिवाइसेज में नया Exynos 9825 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

Note 10 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। Note 10 Plus में क्वैड कैमरा मौजूद हैं। ट्रिपल कैमरा सेटअप में 12MP वाईड-एंगल कैमरा, 12MP सेकेंडरी टेलीफोटो लेंस और 16MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। Note 10 Plus में भी समान कैमरा हैं। बस इसमें एक VGA डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। फ्रंट में दोनों फोन में 10MP का सेल्फी स्नैपर मौजदू है। Galaxy Note 10 में 3500mAh बैटरी और Note 10+ में 4300mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com