आज बरेली दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, 932 करोड़ की विकास योजनाओं की देंगे सौगात!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी मंगलवार को बरेली दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम योगी ‘झुमका’ नगरी बरेली को 932 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। सीएम के आगमन को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है। सीएम की सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है। जानकारी के मुताबिक, सीएम के साथ बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह, श्रम मंत्री अनिल राजभर, सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व बरेली जिले के प्रभारी जेपीएस राठौर भी रहेंगे।

132 परियोजनाओ का लोकार्पण करेंगे योगी
बता दें कि सीएम योगी पहली अप्रैल को बरेली जाएंगे। यहां वह 932.59 करोड़ रुपये धनराशि की 132 परियोजनाओ का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बरेली कालेज परिसर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जनसभा के उपरांत मुख्यमंत्री विकास भवन सभागार में बरेली मंडल विकास कार्य समीक्षा बैठक करेंगे।

स्कूल चलो अभियान को हरी झंडी दिखाएंगे सीएम
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी तहसील नवाबगंज ग्राम अधकटा नजराना में नवनिर्मित अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे। वहां पर भी जनता को संबोधित करेंगे। योगी बरेली कालेज में ही स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग जागरूकता अभियान रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। तदोपरान्त कुछ लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया जायेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com