नई दिल्लीः देशभर में पहले तो कोरोना वायरस संक्रमण की मार और अब महंगाई ने कमरतोड़ कर रख दी है। पेट्रोलियम ईंधन व गैस की कीमत में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है, जिसका बोझ सीधे आम लोगों की जेब पर बढ़ रहा है। भारतीय सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में तेल शतक पार पहुंच गया। यही हालत चंडीगढ़ की है, जहां पेट्रोल 100 रुपये से ऊपर पहुंच गया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहले पेट्रोल की कीमत 104.14 रुपये, जबकि डीजल का दाम 92.82 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 110.12 रुपये व डीजल की कीमत 100.66 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.80 रुपये जबकि डीजल का दाम 95.93 रुपये लीटर है।
चेन्नई में भी पेट्रोल 101.53 रुपये लीटर है तो डीजल 97.26 रुपये लीटर है। गाजियाबाद में भी पेट्रोल 101.85 रुपये लीटर है तो डीजल 93.50 रुपये लीटर है। वहीं लखनऊ में भी पेट्रोल 100.89 रुपये लीटर है तो डीजल 92.90 रुपये लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 101.11 रुपये लीटर है तो डीजल 93.10 रुपये लीटर है।
– जानिए कीमत कब जारी होती
ईंधन की कीमतें हर रोज सुबह में बदलती हैं। दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।