प्रधानमंत्री मोदी आज गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों के साथ वार्ता करेंगे। पीएम मोदी इस दौरान कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक के 100 फीसद टीकाकरण के लिए बधाई देंगे। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, कैबिनेट मंत्रियों, नौकरशाहों और गोवा के लोगों से बातचीत करेंगे।
गोवा के मुख्यमंत्री ने बताया, ‘यह बड़ी खुशी की बात है कि मेरा मंत्रिमंडल सचिवालय से सीधे प्रधानमंत्री से बातचीत करेगा। वह उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा कलेक्ट्रेट के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से भी बात करेंगे। साथ ही पीएम मोदी राज्य के छह मुख्य स्थानों के लाभार्थियों से भी बात करेंगे। वह कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक के 100 फीसद टीकाकरण और राज्य में विकास के लिए गोवा को बधाई देंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का गोवा में सभी सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत और नगर पालिकाएं सीधा प्रसारण करेंगी।