Infinix ने हाल ही में अपना पहला पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन Infinix S5 Pro भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। जो कि आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा। फोन की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरे के अलावा 4,000mAh की बैटरी समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसकी स्क्रीन में 91 प्रतिशत का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है जो कि व्यूइंग और गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में मदद करता है।
Infinix S5 Pro की कीमत और ऑफर्स
Infinix S5 Pro को भारत में 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। यूजर्स इसे एक्सक्लूसिव Flipkart पर दोपहर 12 बजे शुरू होने वाली सेल में खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन फोरेस्ट ग्रीन और वायलेट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। वैसे कंपनी ने फोन के साथ किसी लॉन्च ऑफर की घोषणा नहीं की है। लेकिन Flipkart पर आप इसकी खरीददारी पर कई आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं
Flipkart Axis Bank के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 5 प्रतिशत का अनलिमिटेड कैशबैक प्राप्त होगा। वहीं अगर आप ईएमआई के लिए Axis Bank के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।