पंजाब की राजनीति में अहम माने जानी वाली पटियाला सीट के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक रखी है। हाल ही में प्रियंका गांधी ने पटियाला का दौरा करके महिलाओं के एक विशाल सम्मेलन में शिरकत की थी। यह सीट कांग्रेस का पुराना गढ़ है। 1952 से पटियाला लोकसभा सीट पर अब तक 17 बार चुनाव हुए हैं, जिनमें सबसे अधिक 11 बार कांग्रेस अपनी जीत का परचम फहरा चुकी है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पटियाला में प्रचार करेंगे। जिस पोलो ग्राउंड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुंकार भरी थी, वहीं राहुल गांधी की न्याय महारैली है।
पटियाला से कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. धर्मवीर गांधी के मुताबिक दोपहर करीब ढाई बजे राहुल गंधी पोलो ग्राउंड में रैली को संबोधित करेंगे। शाही परिवार से पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर इस सीट से चार बार कांग्रेस की सांसद रह चुकी हैं।
इस बार समीकरण बदले हुए हैं। कांग्रेस को छोड़ने के बाद परनीत कौर इस बार पटियाला से भाजपा की टिकट पर मैदान में हैं। ऐसे में अपने गढ़ को बचाने के लिए कांग्रेस कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहता है। कांग्रेस ने इस सीट को अपनी नाक का सवाल बना रखा है। डा. गांधी का दावा है कि रायबरेली व अमेठी के बाद पटियाला ऐसी सीट है, जहां कांग्रेस की हाई लीडरशिप में से प्रियंका गांधी के बाद अब राहुल गांधी भी प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं।