आज जारी होगा बिहार बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट, ऐसे जान पाएंगे परिणाम

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने वाली मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 का परिणाम आज दोपहर जारी किया जाएगा. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा परिणाम बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा जारी किया जाएगा. इस मौके पर विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी उपस्थित रहेंगे.

फरवरी में हुई थी परीक्षा

मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी. इस परीक्षा में इस साल कुल 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 8,42,189 छात्र और 8,06,705 छात्राएं थीं. परीक्षा के लिए राज्य भर में 1,525 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

35 दिनों में जारी हो रहा रिजल्ट

समिति इस साल 35 दिनों के अंदर परीक्षा परिणाम जारी कर रही है. पिछले साल परीक्षा परिणाम 5 अप्रैल को जारी किया गया था. कोरोना के कारण 2020 और 2021 में परीक्षा परिणाम जारी करने में देरी हुई थी. इससे पहले समिति इस साल 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर चुकी है.

SMS से जान पाएंगे रिजल्ट

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://biharboardonline.com पर रिजल्ट चेक कर पाएंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और रोल कोड की जरूरत होगी. छात्र एसएमएस (SMS) के जरिए भी रिजल्ट चेक कर पाएंगे. इसके लिए BIHAR 10 रोल- नंबर टाइप कर 56263 पर भेजना होगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com