सोमवार का दिन महादेव को अर्पित होता है. इस दिन महादेव की आराधना की जाती है. कहा जाता है कि इस दुनिया की रचना करने वाले महादेव ही हैं. ऐसे में सोमवार के दिन महादेव की आराधना करने से भक्तों की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं. लोग सोमवार का व्रत भी रखते हैं. महादेव का मन इतना कोमल होता है कि वो ये नहीं देखते कि उनकी भक्ति करना वाला कोई शख्स है या फिर जीव। वो सभी की इच्छाएं पूरी कर देते हैं। यदि आप भी महादेव को खुश करना चाहते हैं तो इन पांच चीजों का जरूर ध्यान रखे। इन चीजों से आप महादेव को सरलता से प्रसन्न कर सकते हैं।
1- महादेव को आप चावल के मात्र 4 दाने भी पूरी श्रद्धा से चढ़ाएं तो वो प्रसन्न हो जाते हैं।
2- महादेव को एक कलश शीतल जलधारा भी प्रसन्न कर देती है। मतलब कि यदि आप हर सोमवार को शिवलिंग पर शीतल जल चढ़ाएंगे तो उससे भी महादेव आपकी सारी इच्छाएं पूरी कर देते हैं।
3- महादेव को बेलपत्र अति प्रिय है। यदि आप एक बेलपत्र भी उन पर चढ़ाएंगे तो भी वो शीघ्र ही प्रसन्न हो जाएंगे।
4- बेलपत्र के अतिरिक्त महादेव को धतूरा और बेर भी ज्यादा प्रिय होता है। इसे भी महादेव पर चढ़ाकर आप महादेव को खुश कर सकते हैं।
5- दूध, दही, चीनी, घी, शहद तथा गन्ने का रस श्रद्धापूर्वक चढ़ाएं। ऐसा करने से भी आपको मनचाहा वरदान प्राप्त होगा।