आजमगढ़ में सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव का नामांकन आज, सपाइयों ने झोंकी ताकत

आजमगढ़ सदर लोकसभा सीट से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नामांकन पत्र आज दाखिल करेंगे। पार्टी जिला इकाई की तरफ से एक दिन पूर्व ही सारी तैयारी कर ली गई थी। सपा मुखिया गुरुवार सुबह 10 बजे निजी हवाई जहाज से अमौसी एयरपोर्ट से प्रस्थान कर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। लगभग सवा 11 बजे आजमगढ़ पुलिस लाइन हेलीपैड पर आएंगे। पुलिस लाइन से निकल कर जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में नामांकन करेंगे। सिधारी थाना के बैठौली तिराहा के दक्षिण बाग में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद बैठौली हेलीपैड से वाराणसी एयरपोर्ट और फिर शाम को ही लखनऊ प्रस्थान करेंगे।

 

उधर पूर्व मंत्री व विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, पूर्व मंत्री वसीम अहमद जिले भर में सपा के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं। दूसरी तरफ एक दिन पूर्व ही महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अबू हासिम आजमी, सपा के राष्ट्रीय महासचिव बलाराम यादव समेत कई नेता स्थल का मौका मुआयना किए। वहीं सुबह से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पार्टी कार्यकर्ता नामांकन स्थल पर इंतजार करते नजर आए। कलेक्ट्रेट तिराहे पर सपा-बसपा के समर्थकों की भारी जुटान हुई और बुआ-भतीजा जिंदाबाद के पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए।

छठवें चरण में मतदान : 17वीं लोकसभा निर्वाचन के लिए छठवें चरण में मतदान होगा। मंगलवार को जारी अधिसूचना के बाद दोनों लोकसभा सीटों के लिए कुल 25 प्रमुख पार्टियों के साथ राज्यी व निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा लेकिन एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ। 18 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया में तेजी आ जाएगी। पर्चे भी दाखिल होंगे तो नामांकन पत्र भी खरीदे जाएंगे। क्योंकि गिनती के कुल चार दिन ही बचे हैं।

बोले राम गोविंद, अखिलेश ने दी निरहुआ को पहचान : समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव ने ही भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ को पहचान दी है। उसके जैसे तमाम लोग प्रदेश में सड़कों की गलियों पर धूल से बातें करते हुए घूमते हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव के नामांकन की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को पहुँचे नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द ने यह बातें कही। उन्होंने  कहा कि हम लोग नाचने वाले के रूप में देखते है। निरहुआ किस आधार पर विकास की बात करने लगा है। आज भी सैकड़ों निरहुआ बदहाल हाल में सड़कों पर घूम रहे हैं। भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव को नसीहत ते हुए उन्होंने कहा कि आजमगढ़ से चुनाव लड़ रहे तो मर्यादा में चुनाव लड़े नहीं तो आजमगढ़ की जनता बड़े-बड़े लोगों को सबक सिखा देती है। निरहुआ को भी सबक सिखा देगी। जयाप्रदा पर आजम खान द्वारा की गई टिप्पणी के सवाल पर उन्होंने कहा कि आजम खान ने अमर सिंह के ऊपर टिप्पणी की थी लेकिन मीडिया के लोगों ने जयप्रदा के ऊपर ले लिया।

बोले अबू आसिम, भाजपा को प्रत्याशी नही मिला तो निरहुआ को उतारा : महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने कहा कि भाजपा का कोई नेता अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं था, इसलिए निरहुआ को प्रत्याशी बनाया गया है। अखिलेश यादव के नामांकन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे आसिम ने बुधवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि टिकट की राजनीतिक व्यक्ति को दिया जाता है। पहले लोग गाना सुनते थे ताली बजा देते और 200 दे देते थे। आजम खान द्वारा फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा पर की गई विवादित टिप्पणी के सवाल पर उन्होंने कहा कि आजम खान ने नाम लेकर टिप्पणी नहीं की थी। इसको मीडिया ने बिना वजह तूल दे दिया है। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ जनपद से अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक वोटों से जीतने वाले नेता बनेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com