आग से डिब्बों को बचाने के लिए धक्का देकर लोगों ने चला दी ट्रेन, देंखे वीडियो

मेरठ के दौराला में आज यानि शनिवार सुबह उस समय बड़ा हादसा टल गया जब सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई और वक्त रहते लोग ट्रेन से उतर गए। इस दौरान ट्रेन से उठती लपटों ने लोगों के होश उड़ा दिए। आप सभी को बता दें कि इस दौरान पैसेंजर ट्रेन के दो कोच और इंजन में आग लगने के बाद बाकी कोच को काटकर अलग किया गया। वहीं इस दौरान यात्रियों ने पूरी ट्रेन को आग की चपेट में आने से बचाने के लिए इसे धक्का देकर दूर किया। जी हाँ, अब यात्रियों की सूझ-बुझ के चर्चे सभी जगह हो रहे हैं।

जी दरअसल बीते शनिवार सुबह सहारनपुर से चलकर दिल्ली के लिए पैसेंजर ट्रेन दौराला रेलवे स्टेशन तक पहुंची इस ट्रेन के दौराला रेलवे स्टेशन से पहुंचने से पहले ही 2 कोच और इंजन में आग लग गई थी इसके बाद जैसे ही दौराला स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया था यात्री सही सलामत ट्रेन से उतरे। हालाँकि इसी दौरान यात्रियों ने अपनी सूझबूझ से रेलवे के कर्मचारियों के साथ आग लगे कोचों से ट्रेन के अन्य डिब्बे को धक्का मार कर आगे कर ठिकाने पर पहुंचाया और इस तरह से ट्रेन के अन्य डिब्बे आग की चपेट में आने से बचे।

https://twitter.com/aimamedia_hq/status/1499985331541917706?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1499985331541917706%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.newstracklive.com%2Fnews%2Fsaharanpur-delhi-train-fire-passengers-pushed-train-video-viral-sc108-nu612-ta612-1496187-1.html

आप सभी जानते ही होंगे भारी-भरकम ट्रेन को खींचना या धक्का देकर चलाना अकल्पनीय सा लगता है, हालाँकि जब एक साथ मिलकर एक ही दिशा में सैकड़ों लोगों ने ताकत लगाई तो पूरी ट्रेन को लोगों ने ऐसे खींच लिया जैसे किसी कार या ऑटो को धक्का लगा रहे हों। इस समय सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो को देख हैरत में हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com